ChhattisgarhRegion

संत प्रवर विज्ञानं देव महाराज रायपुर आगमन | जय स्वर्वेद कथा एवं दिव्य सत्संग

Share

रायपुर। विहंगम योग संत समाज के 102वें वार्षिक उत्सव के पावन अवसर पर इस वर्ष “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव” का आयोजन 25 एवं 26 नवंबर 2025 को स्वर्वेद महामंदिर धाम, उमरहाँ, वाराणसी में अत्यंत भव्य रूप से किया जाएगा। इस आयोजन की विशेषता है — विश्व का अद्वितीय 25,000 कुण्डीय “स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ”, जिसमें देश-विदेश से लाखों साधक शामिल होंगे।

इसी शुभ आयोजन के प्रचार एवं जागरूकता हेतु विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञानं देव महाराज की स्वर्वेद संदेश यात्रा अब रायपुर शहर में पधार रही है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 50,000 किलोमीटर की यह यात्रा छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, जगदलपुर होते हुए अब रायपुर संभाग में प्रवेश कर रही है।

रायपुर कार्यक्रम का विवरण:

  • स्थान: शहीद स्मारक भवन, जय स्तंभ चौक, रायपुर
  • तिथि: शीघ्र घोषित (नवंबर 2025 से पूर्व)
  • समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • विशेष आकर्षण:
    • संत प्रवर श्री विज्ञानं देव जी महाराज का दिव्य वचनामृत
    • संगीतमयी “जय स्वर्वेद” कथा
    • ध्यान साधना सत्र
    • प्रसाद वितरण एवं व्यक्तिगत आशीर्वाद

इस आध्यात्मिक आयोजन का उद्देश्य है मानवता को आत्मिक विकास, संयमित जीवन, और ब्रह्मविद्या के दिव्य मार्ग की ओर प्रेरित करना। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम है, बल्कि आत्मोन्नति का जागरण भी है।

सभी श्रद्धालु, योग प्रेमी एवं साधक सादर आमंत्रित हैं।

सेवा, सत्संग और साधना की त्रिवेणी में शामिल होकर हम अपने जीवन के सर्वांगीण विकास की ओर कदम बढ़ाएँ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button