ChhattisgarhRegion

रेंगाखार जंगल में फैंसिंग के नाम पर मनमानी, घटिया पोल का उपयोग, काम पूर्ण होने के पहले टूट रहे खम्भा, कैसे होगा सुरक्षा

Share


कवर्धा। वन विभाग में जमकर अधिकारियों की मनमानी चल रही है। कही अवैध फर्नीचर के लिए घर से लकड़ी पकड़ा रहा है तो कही जंगल की सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग पोल में मनमानी का घटिया पोल का उपयोग किया जा रहा है।
जी हां वन मंडल रेंगाखार में भारी लापरवाही बरती जा रही है। रेंगाखार बीट के झलमला के लगे रेंगाखार रोड में जंगल व पौधों की सुरक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर फैंसिंग किया जा रहा है। लेकिन पैसे बचाने घटिया पोल की खरीदी वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जंगल को सुरक्षित करने फैंसिंग किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियो द्वारा इतना घटिया फैंसिंग पोल की खरीदी की गई है कि फैंसिंग का पूरा काम बाकी है और खम्भा टूट कर गिरने लगा है। इससे साफ है भारी घटिया दर्जे का पोल की खरीदी कर सुरक्षा घेरा किया जा रहा है।
ऐसे में कैसे बचेगा जंगल
वनों की अंधाधुंध कटाई और जंगल को नष्ट कर खेती कर रहे है। कुछ नए प्लान्टेनशन व सागौन की रोपणी में घेरा कर वनों की सुरक्षा की जिम्मा वन विभाग को दिया गया है, लेकिन घटिया दर्जे के पोल का उपयोग किया जा रहा है जो पूरा घेरा होने के पहले ही टूटकर गिरने लगा है। ऐसे में कैसा वनों की रक्षा होगी और कैसे जंगल बच पाएगा। यहां यो अधिकारी मनमाने तरीके से कमाने की फिराक मर काम कर रहे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button