तीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 12 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

कांकेर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा द्वारा चारामा विकासखण्ड के निरस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत कानापोड़, तेलगरा एवं ग्राम पंचायत साल्हेटोला के संचालन हेतु 12 दिसम्बर तक इच्छुक पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा नरेन्द्र कुमार बंजारा ने बताया कि वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस), ग्राम पंचायत, ऐसे महिला स्व सहायता समूह जिनका विज्ञापन जारी होने की तिथि से 3 माह पूर्व पंजीयन हो चुका है, प्राथमिक सहकारी साख समितियां, वन सुरक्षा समिति सहित अन्य सहकारी समितियां उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त श्रेणी में आने वाली संस्थाएं निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र, बैंक खाता, अंतिम जमा राशि की छायाप्रति, पंजीयन प्रमाण-पत्र की छायाप्रति, संचालक मंडल का प्रस्ताव सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चारामा में 12 दिसम्बर तक कार्यालयीन समयाविधि के भीतर जमा कर सकते हैं।







