ChhattisgarhRegion

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रशिक्षकों से 20 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले के चयनित 272 विद्यालयों में 30 दिनों का रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाना है। इच्छुक प्रशिक्षकों से 20 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक प्रशिक्षक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षकों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा।
प्रशिक्षक जुड़ो, कराटे, ताईक्वांडो, किंक बॉक्ंसिग, मार्शल आर्ट में दक्ष होना चाहिए। प्रतिदिन प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 30 मिनट की होगी। आवेदन के साथ 01 फोटो, हायर सेकेण्डरी स्कूल की मार्कशीट, विधा में दक्ष प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के मो.नं. +91-9340456178 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण के लिए प्रति शाला 5 हजार रूपए स्वीकृत है, जो संबंधित शालाओं द्वारा भुगतान किया जाएगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button