प्रधानमंत्री ट्राॅफी एवं सेल छात्रवृत्ति हेतु 15 फरवरी तक आवेदन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों के पात्र पाल्यों के लिए, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री ट्राॅफी एवं सेल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस छात्रवृत्ति हेतु बीएसपी के नियमित कर्मचारी व अधिकारियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ट्राॅफी छात्रवृत्ति योजना के तहत अर्हता परीक्षा वर्ष 2024 या इससे पूर्व पास किया होना चाहिए। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान स्थानांतरित/सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बच्चे भी आवेदन करने के पात्र हैं।
आवेदन पत्र शिक्षा विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 4, रशियन काम्प्लेक्स, सेक्टर-7 भिलाई या बीएसपी के इंट्रानेट पेज से प्राप्त किये जा सकता हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है। पाठ्यक्रम में बच्चों के प्रवेश की तिथि तक, कर्मचारी को भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत होना चाहिए। कर्मचारी की मृत्यु या मेडिकल अनफिट के कारण, आश्रित बच्चे को उस तारीख तक पीएम ट्रॉफी छात्रवृत्ति पुरस्कार के लिए आवेदन हेतु पात्र माना जाएगा जब तक कि कर्मचारी स्वाभाविक रूप से सेवानिवृत्त न हो जाए। इस छात्रवृत्ति हेतु अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत न्यूनतम मानदंड निर्धारित किया गया है।
पीएम ट्रॉफी ‘‘सर्वोत्तम‘‘ छात्रवृत्ति 2024-2025ः इसके अंतर्गत, कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) प्रतिशत के क्रम, में आईआईएमएस से मैनेजमेंट में (पूर्णकालिक) पाठ्यक्रम, एक्सएलआरआई और अन्य सभी संस्थानों से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल है। नीट ऑल इंडिया रैंक के क्रम में, केवल एम्स (दिल्ली कैंपस), सीएमसी (वेल्लोर कैंपस) जेआईपीएमईआर (पांडिचेरी कैंपस) और अन्य मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस पाठ्यक्रम सम्मिलित है। आईआईटीएस, बिट्स पिलानी में इंजीनियरिंग स्नातक चार/पांच वर्षीय पाठ्यक्रम (बिटसैट स्कोर के क्रम में 5) और शेष जेईई मेन्स रैंक के क्रम में शामिल है। प्रवेश परीक्षा रैंक/स्कोर के क्रम में, अन्य विषयों (कानून, वास्तुकला, डिजाइन, होटल प्रबंधन, सीए/सीएमए/सीएस, बीएस/एमएस और एनडीए) में विशेष पाठ्यक्रम शामिल है। सर्वोत्तम छात्रवृत्ति के पुरस्कार विजेता सेल/बीएसपी द्वारा दिए जाने वाले किसी अन्य छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
पीएम ट्रॉफी और सेल छात्रवृत्ति 2024-2025ः इसके अंतर्गत, पीएम ट्रॉफी छात्रवृत्ति (मेरिट और मेरिट कम मीन्स) योजना के लिए, वर्ष 2024 में न्यूनतम 60 प्रतिशत (अनारक्षित वर्ग) तथा एससी/एसटी वर्ग में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होंगे। सेल मेरिट और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं और डिग्री स्तर उत्तीर्ण) योजना के अंतर्गत, अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत और एससी/एसटी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थी पात्र होंगे। सेल कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों हेतु छात्रवृत्ति (कक्षा 9वीं तथा उससे आगे) योजना के तहत न्यूनतम 40 प्रतिशत प्राप्त विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरे आवेदन पत्र अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 से पूर्व शिक्षा विभाग के कमरा नंबर 4, रसियन कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -7, भिलाई में जमा करें। छात्रवृत्ति योजना से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी हेतु शिक्षा विभाग से संपर्क करें।