Chhattisgarh

“नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 17 अक्टूबर तक बढ़ी”

Share

छत्तीसगढ़ में नर्सिंग महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 17 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित थी। काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन, काउंसलिंग और प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.in पर उपलब्ध है। आवेदन शुल्क अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए ₹1000 तथा एससी-एसटी वर्ग के लिए ₹500 रखा गया है। आवेदन में गलती होने पर ₹1000 शुल्क देकर त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अंतिम समय की तकनीकी समस्या से बचने के लिए आवेदन प्रक्रिया समय से पूरी करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button