ChhattisgarhMiscellaneous
सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी देगी सब्सिडी

रायपुर। घर की छत में सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार के अनुदान के अलावा राज्य सरकार भी अपनी तरफ से सब्सिडी देगी। 1 किलोवॉट क्षमता वाले प्लांट के लिए कुल 45,000 रुपए दिए जाएंगे, जिसमें 30,000 रुपए केंद्र और 15,000 रुपए राज्य सरकार देगी। इसी तरह सोलर प्लांट की क्षमता 2 किलोवॉट, 3 किलोवॉट और अधिक के आधार पर सब्सिडी राशि तय की गई है। हाउसिंग सोसाइटी/रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस निर्णय से राज्य सरकार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 180 करोड़ और 2026-27 में 210 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा।






