Chhattisgarh

अनवर ढेबर की पैरोल 7 दिन बढ़ी, 3200 करोड़ के शराब घोटाले से जुड़ा मामला

Share

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ा दी गई है। चार दिन की अंतरिम जमानत समाप्त होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी, जिसके आधार पर अब उन्हें सात दिन की अतिरिक्त पैरोल मिल गई है। अनवर ढेबर ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए राहत की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। मंगलवार रात वह पुलिस सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित अपने निजी निवास पहुंचे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर आने-जाने वाले व्यक्ति का विवरण पुलिस रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।

यह मामला छत्तीसगढ़ के लगभग 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ा है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में सामने आया है कि करीब 60.5 लाख पेटियों की अवैध शराब बिक्री की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2174 करोड़ रुपये से अधिक है। इस मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, सेवानिवृत्त IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर समेत 15 लोग रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। जांच एजेंसी ने अब तक कुल 70 लोगों को आरोपित बनाया है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहन जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button