ChhattisgarhCrime

भगवान राम के ननिहाल में असामाजिक तत्व हावी , जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर – एस पी को सौंपा ज्ञापन

Share


रायपुर । भगवान राम के ननिहाल कौशिल्याधाम नगर पंचायत चंदखुरी भी असामाजिक गतिविधियों से अछूता नहीं है । असामाजिक तत्व ग्रामीणों व नगर पंचायत प्रतिनिधियों को चुनौती देते हुये जहां अवैध शराब , गांजा व नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे हैं वहीं जुआ होने की भी शिकायत है । आबकारी व पुलिस प्रशासन के मैदानी अमला के कथित कार्यवाही का इन पर कोई असर नहीं हो रहा है । ग्रामीणों के आक्रोश व मांग को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतीक बैस के अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश डॉ गौरव कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन की प्रति पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा को भी सौंपा गया है ।
मिली जानकारी अनुसार प्रदत्त ज्ञापन में बतलाया गया है कि नगर पंचायत चंदखुरी के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी , मुनगेसर व ग्राम मुनगी का कुछ हिस्सा आता है व जिसमें तीनों ग्राम के शामिलाती भूमि पर बसा पुलिस अकादमी चंदखुरी फार्म भी शामिल है । चंदखुरी में माता कौशिल्या व भगवान राम का मंदिर होने व ग्राम का पुरातात्विक रिकॉर्ड होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है जिसकी वजह से श्रद्धालुओ की भीड़ रोजाना उमड़ती है । इसी तरह चंदखुरी फार्म , क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक स्थल है जहां आसपास के 70- 80 ग्रामों के ग्रामीणों का रोजाना संपर्क बना रहता है । नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे असामाजिक गतिविधियों की वजह से जनजीवन अशांत होने व अप्रिय माहौल रहने की जानकारी देते हुये इन गतिविधियों पर रोक लगाने व बेलगाम असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की गई है । ज्ञापन में हर पंद्रह दिन में सी एस पी स्तर की बैठक कर समीक्षा करवाने के आग्रह के साथ – साथ अधिकारियों को भी समय निकाल वस्तुस्थिति से अवगत होने समय – समय पर नगर पंचायत आने आमंत्रित किया‌ गया है । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा के साथ श्री बैस के अगुवाई में पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने यह ज्ञापन सौंपा । इधर श्री शर्मा ने बीते दिनों ग्राम टेकारी में आयोजित समाधान शिविर में भानसोज के शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन में सहभागी रहे ग्रामों के जनप्रतिनिधियों द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने सौंपे गये ज्ञापन की प्रति जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को सौंप हालात की जानकारी दी है । ज्ञातव्य हो कि टेकारी में सौंपे गये ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत चंदखुरी के क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां चलने की जानकारी दी थी ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button