InternationalNational

मालदीव को भारत विरोधी टिप्पणियां पड़ी भारी, EaseMyTrip ने सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग

Share

मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच EaseMyTrip ने एक बड़ा कदम उठाया है. उसने सभी मालदीव फ्लाइट की बुकिंग को निलंबित कर दिया है. EaseMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है. उसने ये फैसला हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद लिया है.

भारत के समर्थन में खड़े होकर, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग को निलंबित कर दिया है.

ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशन प्रोवाइडर EaseMyTrip ने चलो लक्षद्वीप अभियान शुरू किया है. EaseMyTrip का मुख्यालय दिल्ली में है और इसकी स्थापना 2008 में निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी ने की थी. 4 जनवरी को अपने पोस्ट में प्रशांत पिट्टी ने लिखा था कि लक्षद्वीप का पानी और समुद्र तट मालदीव जितने अच्छे हैं. हम EaseMyTrip में इस प्राचीन गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button