Chhattisgarh

हादसे का शिकार हुई अंतागढ़ पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट हुआ घायल

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन बरगद पेड़ से टकरा जाने सो ट्रेन पटरी से उतर गई है। पायलट को मामूली चोट आई है। बाकी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना की जानकारी के बाद रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रही थी, जोकि सुबह करीबन 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई।

दुर्घटना की वजह से आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर की जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है। वही घटना से ट्रेन का सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पैसेंजर ट्रेन के चालक को भी चोटें आईं हैं। जिससे आम लोगों को आज काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button