ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला

मेलबोर्न । ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारतीय मूल के शख्स पर हमला हुआ है। यह हमला मेलबर्न में हुआ है। यहां भारतीय मूल के शख्स पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया है। हमला उस वक्त हुआ जब जब शख्स एक दवा की दुकान से घर लौट रहा था। द ऑस्ट्रेलियन टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स की पहचान सौरभ आनंद 33 के रूप में हुई है। हमले में सौरभ का एक हाथ कट गया। जिसे डॉक्टरों ने जोड़ा। पीड़ित छात्र है।
पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ 19 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे अल्टोना मीडोज स्थित सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर की एक फार्मेसी से दवाइयां लेने गया था। वह अपने दोस्त से बात कर रहा था कि अचानक पांच युवकों ने उसे घेर लिया। पहले तो एक हमलावर सौरभ की तलाशी ली और फिर उसकी पिटाई करने लगे। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू से सौरभ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए । पीड़ित ने कहा कि उसे जान से मारने गले पर वार करने की कोशिश की गई थी। हमलावरों ने उसके कंधे और पीठ पर भी चाकू से वार किया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ अजनबियों की मदद के चलते उनकी जान बच गई। तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शुरू में सोचा कि हाथ काटना पड़ेगा। लेकिन, वो हाथ वापस जोड़ने में कामयाब रहे। इस हमले में शामिल पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में भी एक भारतीय शख्स पर नस्लीय हमला हुआ था।
