National

कूनो में नामीबिया से लाए एक और चीते ‘शौर्य’ की मौत

Share

Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. यहां नामीबिया से लाए चीते ‘शौर्य’ की मौत हो गई है. वो अक्सर अपने भाई ‘गौरव’ के साथ रहना पसंद करता था. दोनों साथ में ही शिकार करते थे, लेकिन मंगलवार की सुबह चीतों की मॉनिटरिंग कर रही टीम को शौर्य घायल हालत में मिला था, जिसके बाद वन विभाग ने सीपीआर दिया. उस वक्त उसकी हालत में कुछ सुधार भी देखा गया था. मगर दोपहर 3.30 के लगभग चीते ने दम तोड़ दिया. पार्क में अब तक शावक और चीते मिलाकर 10 की मौत हो चुकी है.

वन विभाग की टीम के अनुसार शौर्य और उसके भाई गौरव की दूसरे चीतों से लड़ाई थी. दोनों भाई अग्नि और वायु नाम के चीतों से लड़ाई कर चुके थे, जिसमें अग्नि चीता घायल हो गया था. इस घटना के बाद चीतों को बड़े बाड़े में बंद भी किया गया था.

मध्यप्रदेश में टाइगर स्टेट के बाद चीता स्टेट बनाए जाने की बात की जा रही थी. कूनो में चीतों को नामीबिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका से भी लाया गया था.लेकिन लगातार हो रहीं मौतों के कारण इन पर संकट गहराता जा रहा है. इससे पहले भी कई बीमारियों के चलते 9 और चीते अपनी जान से हाथ धो बैठे थे.

करीब 5 महीने पहले 2 अगस्त 2023 में कूनो परिसर में मादा चीता धात्री की लाश मिली थी, जिसकी मौत का कारण इंफेक्शन को बताया गया था. इसी मौत से 15 दिन पहले सूरज चीते की गर्दन पर घाव के निशान मिले थे, जिसकी मौत का कारण आपसी संघर्ष होना था. 11 जुलाई 2023 को तेजस चीते की भी गर्दन पर मौत के वक्त घाव के निशान दिखाई दिए थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button