हनुमान मंदिर गुढियारी का वार्षिकोत्सव 17 से 24 जनवरी तक
रायपुर। हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयाजित होने वाले हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव इस बार 17 से 24 जनवरी तक मारुती मंगलम भवन अवधभपुरी मैदान में आयोजित किया गया है। इस वार्षिकोत्सव आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को जहां एक ओर श्रीमद भागवत कथा श्रवण का आनंद प्राप्त होगा वहीं देर शाम को दिव्य रासलीला का मनभावन आनंद भी भक्तजन उठा सकेंगे।
श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढिय़ारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वार्षिकोत्सव आयोजन की तमाम तैयारियां लगभग अंतिम दौर में चल रही है। सभी प्रका की व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए रविवार को आयोजन समिति की संयुक्त बैठक हुई थी जिसमें महिला व पुरुष सदस्य शामिल हुए थे। यातायात से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सारी जवाबदेही के लिए अलग-अलग समितियों का गठन भी किया गया है। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से भागवत कथा स्थल पर व्यवस्था की गई है।
ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में हनुमान मंदिर में राम-जानकी मंदिर की स्थापना के बाद से वार्षिकोत्सव की शुरुआत हुई थी जो निरंतर जारी है। स्थापना वर्ष में कथा वाचक प्रेम भूषण महाराज,जयपुर के यज्ञाचार्य बालकृष्ण शास्त्री और वृंदावन के राकिशन शर्मा की रास लीला का आयोजन किया गया । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव में अब तक मृदल शास्त्री, अवधेशानंद गिरी,जया किशोरी,डा श्याम सुंदर पाराशर,प्रदीप मिश्रा,बागेश्वर धाम अनिरुद्धाचार्य जी की राम कथा,भागवत कथा,यज्ञ शिवकथा का धार्मिक अनुष्ठान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जाते हैं जिसका लाभ बड़ी संख्या में शहर के साथ ही आसपास के श्रद्धालुजनों को प्राप्त होता है।
इस वर्ष यह आयोजन 17 से 24 जनवरी तक हनुमान मंदिर मारुती मंगलम भवन अवधपुरी में किया गया है। श्रीमद भागवत कथा का वाचन वृंदावन के मनोज कृष्ण शास्त्री करेंगे और वृंदावन के स्वामी भुवनेश्वर वशिष्ठ के सानिध्य में दिव्य रासलीला होगी। भागवत कथा दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी और रसलीला शाम को 7 बजे से शुरु होगी। इससे पूर्व 17 जनवरी को भव्य कलश यात्रा महेश भवन (रामदेव बाबा मंदिर) से सुबह 8 बजे निकाली जायेगी जो गुढिय़ारी का भ्रमण करते हुए मारुती मंगलम में आकर संपन्न होगी।