प्रदेश साहू संघ क़ी बैठक में ग्रामीण और तहसील इकाई के चुनाव की घोषणा

रायपुर। बीते दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ग्रामीण और तहसील इकाई के निर्वाचन की तिथि की घोषणा की गई। साथ ही समाज के प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो इस पर चर्चा हुई। इससे संगठन की एकता और सौहार्द का संदेश में जाए। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन, शिक्षा के उत्थान, कृषि के विकास, प्रतिभा संरक्षण तथा व्यवसायिक प्रगति के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर कार्यशाला आयोजित किए जाने के फैसला लिया गया। इससे समाज का सर्वांगीण विकास होगा।
इस दौरान प्रदेश साहू संघ के संचालन समिति एवं निर्वाचन समिति के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, डॉ तिलक साहू, श्रीमति साधना साहू, संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू, संयुक्त सचिव प्रदीप साहू, जिला अध्यक्षगण सहित अनेक सामाजिकगण उपस्थित थे। ।



