राज्य स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग में पुलिस विभाग की अंजू सिंह ने जीता स्वर्ण

राजनांदगांव। इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग कॉम्पिटिशन चैंपियनशिप का आयोजन खुर्सीपार, भिलाई में पिछले माह आयोजित किया गया । जिसमे राज्य भर के विभिन्न जिलों से लगभग 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस विभाग से श्री राकेश सिंह , सहायक सेनानी ,8 वी वाहिनी तथा महिला प्रधान आरक्षक अंजू सिंह , महिला थाना राजनांदगांव के द्वारा प्रशिक्षित खिलाडिय़ों द्वारा विभिन्न आयु वर्ग/वजन वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर मैडल हासिल किया । महिला प्र आर अंजू सिंह ने स्वयं भी प्रतियोगिता में भाग लेकर सीनियर तथा मास्टर दोनों वर्गो में गोल्ड मेडल हासिल कर स्ट्रांग वर्मन छत्तीसगढ का खिताब भी हासिल किया।
सहायक सेनानी श्री राकेश सिंह तथा महिला प्र आर अंजू सिंह विगत 10 वर्षों से इस खेल से जुड़े हुए हैं तथा पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं इस खेल का अभ्यास करते हैं साथ ही जिले के खिलाडिय़ों को भी प्रशिक्षण देते हैं । उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडिय़ों में से सरिता मंडावी 63 किलो वजन समूह में सिल्वर मेडल, रागिनी साहू 76 किलो वजन समूह में सिल्वर मेडल, जितेश साहू 66 किलो वजन समूह में गोल्ड मेडल, देवांश 93 किलो वजन समूह में सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया हैं। साथ ही आदित्य साहू ने 74 किलो वजन समूह में बेहतर प्रदर्शन किया । इन सभी खिलाडिय़ों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य द्वारा सभी खिलाडिय़ों का अपने कार्यालय में सम्मानित किया गया । तथा उन्हें उनके उज्जवल भविष्य और खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर बॉडी टेक जिम के संचालक श्री अमित अजमानी तथा श्रीमति रुचिका अजमानी उपस्थित थे।
