ChhattisgarhMiscellaneous

एसडीएम की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने जनपद कार्यालय घेरा

Share

गरियाबंद। बोईरगांव पंचायत के ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ 10 किमी पैदल चलकर मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचे। यहाँ ग्रामीणों ने मैनपुर एसडीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एक दिन पहले एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने बोइरगांव पंचायत के आवास निर्माण के लिए रेत ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था। इससे नाराज ग्रामीणों ने जनपद सदस्य सुख चंद ध्रुव के नेतृत्व में पदयात्रा कर कलेक्टर के नाम पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा को ज्ञापन सौंपा। ध्रुवा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग से उच्च कार्यालय को अवगत करा दिया जाएगा। पदयात्रा निकालकर ट्रैक्टर को छोड़ने या फिर रेत की व्यवस्था करने या आवास निर्माण कर देने की मांग का कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उनके पंचायत के 7 आश्रित ग्राम में जनमन पीएम आवास योजना के तहत 344 आवास का निर्माण किया जा रहा है। ट्रॉइवल ब्लॉक में रेत का कोई भी वैध खदान नहीं है। ऐसे में ग्रामीण समीपस्थ नदी नाले से रेत की आपूर्ति करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वाहन छोड़ने के लिए संपर्क करने पर एसडीएम के वाहन चालक ने 10 हजार की मांग की। पैसा नहीं देने पर कार्रवाई कर फाइल खनिज विभाग को भेजने की बात कही। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा है कि उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मंजूर आवास निर्माण के लिए या तो रेत दिलाया जाए या आवास पूरा बनाकर दिया जाए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button