Madhya Pradesh
नर्मदापुरम पुलिस कार्रवाई से नाराज व्यक्ति ने सड़क पर लगाया अनोखा विरोध

नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। हरदा मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक व्यक्ति ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। शिकायतकर्ता कालू लोधी का आरोप है कि आशीष कटारे ने उसके घर पहुंचकर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर केवल धारा 151 के तहत कार्रवाई की और उसे घर भेजने की तैयारी की। इसके बाद कालू लोधी ने गंभीर धाराओं में FIR दर्ज नहीं होने के विरोध में सड़क पर कपड़े खोलकर लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहा और भीड़ जमा हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची, युवक को समझाइश दी और सड़क से हटाकर हालात सामान्य किए।






