Madhya Pradesh
नेपानगर में नाबालिग रेप मामले पर आक्रोशित हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

रायसेन जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म (रेप) के मामले ने समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी डॉक्टर इमरान के खिलाफ फांसी और उसके घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर नेपानगर थाने का घेराव किया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी डॉक्टर इमरान निजी दवाखाना संचालित करता था और उसके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारी थाने परिसर में जमकर नारेबाजी कर रहे थे और न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।







