ChhattisgarhCrimeRegion

नाबालिग से छेड़-छाड़ के मामले पर गुस्साई भीड़ ने मस्जिद को घेरा लिया, चक्काजाम के बाद किया गया आराेपी काे गिरफ्तार

Share


दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात जमकर बवाल हो गया। गीदम शहर में एक दुकानदार रफीक पर 15 साल की नाबालिग को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप लगा है। युवक की इस करतूत से गुस्साई भीड़ ने उसे ढूंढने पहले मस्जिद को घेरा लिया, फिर शहर में चक्काजाम कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी दुकान तोड़ने की मांग की गई। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोला गया। साथ ही देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की है। वह काफी डरी हुई है। हमने एफआईआ दर्ज करवा दी है। बस पुलिस से एक ही मांग है कि आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उसकी दुकान तोड़ी जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल की नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ घड़ी बनवाने इलेक्ट्रॉनिक दुकान गई थी। इस दुकान का संचालक मोहम्मद रफीक खान काउंटर पर बैठा था। बच्ची दुकान के अंदर गई, भाई बाहर था। बीच दुकानदार ने अपने दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को दुकान के बाहर भेज दिया। फिर वह खड़ा हुआ और उसने अपनी पेंट उतारी और बच्ची को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। आराेपी के इस करतूत से लड़की काफी डर गई और वह दुकान से बाहर निकलकर अपने भाई के साथ पहले घर गई, फिर ट्यूशन चली गई। ट्यूशन में उसने मैडम को पूरी बात बताई। मैडम ने तुरंत इस बारे में परिजनों को जानकारी देने कहा। पीड़ित बच्ची ट्यूशन से लगभग 7:30 बजे के आस-पास अपने घर पंहुचकर उसने इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी, वह काफी डरी हुई थी। फिर जब उसके पिता घर आए तब मां और बच्ची ने इस करतूत के बारे में उन्हें बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता ने इसकी जानकारी गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश सुराना समेत आस-पास के लोगों को दी। इसके साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। धीरे-धीरे यह बात पूरे शहर में फैल गई। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग पहले उसकी दुकान पहुंचे लेकिन, दुकान बंद मिली। फिर उसके घर गए जहां पता चला कि वह मस्जिद गया हुआ है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मस्जिद का घेराव किया। वहां भी युवक की कोई जानकारी नहीं मिली, तब तक वह फरार हो चुका था। नाराज भीड़ फिर से उसके दुकान के पास पहुंच गई।आक्रोशित भीड़ मुस्लिम युवक की दुकान का शटर खोला और अंदर घुस गई। हालांकि इस बीच पुलिस ने सभी को कानून नहीं तोड़ने की समझाइश दी। सभी को बाहर निकाला गया। आराेपी के फरार हाे जाने से नारज लाेगाें ने बीती साेमवार रात लगभग 9 बजे बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-63 पर चक्काजाम कर दिया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, शहर में तनाव की स्थिति बन गई। इसकी सूचना पर नाराज भीड़ को समझाइश देने के लिए एसडीओपी कमलजीत पाटले, दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल समेत अन्य जवान मौके पर पहुंच गए। एसडीओपी ने नाराज भीड़ काे बताया कि आरोपी का फोन ट्रेस किया तो पता चला कि, वह बीजापुर की तरफ भाग रहा है। हमने गीदम शहर से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 3 घंटे चक्काजाम के बाद आराेपी के गिरफ्तारी हाेने पर साेमवार रात 12:30 बजे जाम खोला गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button