ChhattisgarhMiscellaneous

पत्र पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज पूर्व गृहमंत्री कंवर ने किया सीएम हाउस के सामने धरने का ऐलान

Share

कोरबा/रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम निवास के सामने धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह कदम कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया है।
22 सितंबर को ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलेक्टर को तीन दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। चार पन्नों के पत्र में उन्होंने 14 बिंदुओं पर गंभीर आरोप लगाए थे और कलेक्टर को “हिटलर” तक कहा था। लेकिन तीन दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब उन्होंने सीएम हाउस के सामने धरना देने की बात कही है।
इस बार वरिष्ठ भाजपा नेता कंवर ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में ननकीराम कंवर ने धरने की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी शिकायतों पर जानबूझकर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शराब, कोयला, दवा खरीदी और पीएससी भर्ती जैसे घोटालों का खुलासा किया था। जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई भी हुई। लेकिन इस मामले में चुप्पी साधे बैठे रहने से लगता है कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।
श्री कंवर के इस ऐलान के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button