ChhattisgarhMiscellaneous

मुआवजा में देरी से भड़के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय घेरा

Share

कोरबा। धनरास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एनटीपीसी की क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और दीपावली से पहले राशि जारी करने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने एक साल की क्षतिपूर्ति राशि दो महीने पहले ही राजस्व विभाग को दे दी थी, लेकिन अब तक यह राशि हितग्राहियों के खातों में जमा नहीं की गई। पहले यह रकम सीधे ग्राम पंचायत के खाते में जाती थी, लेकिन इस बार विभाग के पास अटकी हुई है।
ग्रामीणों ने दीपावली से पहले राशि जारी करने की मांग की है, क्योंकि त्योहार नजदीक है और मुआवज़ा न मिलने से गांव में आर्थिक संकट गहरा गया है।
ग्रामीणों की मांग: ग्रामीण शशि कुमार ने बताया कि हर साल समय पर राशि मिलती थी, लेकिन इस बार भुगतान में देरी से उन्हें आंदोलन करना पड़ा।
अन्य ग्रामीणों ने कहा कि राखड़ से होने वाले प्रदूषण का खामियाजा वे पहले ही झेल रहे हैं और इलाज के लिए इसी मुआवज़े की राशि का सहारा लेते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button