ChhattisgarhMiscellaneous

महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी से नाराज समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

Share

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन के खिलाफ कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया है। समाज ने इस बयान को अपने आराध्य देव का सीधा अपमान बताते हुए खैरागढ़ थाने में आवेदन देकर अमित बघेल के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अमित बघेल ने हाल ही में महाराजा अग्रसेन के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन न केवल अग्रवाल समाज बल्कि समूचे व्यापारी वर्ग के आराध्य देव हैं। उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के गंभीर आरोपों के तहत सख्त धाराओं में अपराध दर्ज किया जाए तथा तत्काल कार्रवाई की जाए।अग्रवाल समाज ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मामला केवल अग्रवाल समाज का नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सम्मान से जुड़ा है, इसलिए प्रशासन को निष्पक्ष और त्वरित कदम उठाने चाहिए। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी अमित बघेल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और कई सामाजिक संगठनों ने इसे समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button