Madhya Pradesh

संतोष वर्मा के बयान पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश

Share

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षण को लेकर वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने प्रदेश में सियासी और सामाजिक बवाल मचा दिया है। अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ) के नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष बने संतोष वर्मा ने 23 नवंबर को प्रांतीय अधिवेशन में कहा कि “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उसके साथ संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” इस बयान को ब्राह्मण समाज ने अपमानजनक और जातिवादी करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। विवाद के बढ़ते ही सवर्ण कर्मचारी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सवर्ण कर्मचारी आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय पहुंचकर डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपेंगे। संघ ने कहा कि शादी निजी मामला है और इसे आरक्षण से जोड़ना अनुचित है। ज्ञापन में संतोष वर्मा के बयान को “अमर्यादित और आपत्तिजनक” बताते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच और पद से हटाने की मांग की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button