Chhattisgarh
कांकेर में टूटी सड़कों पर फूटा गुस्सा, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में सड़क की खराब हालत से परेशान लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। गोण्डाहुर पीव्ही-53 और 54 के पास ग्रामीणों के साथ स्थानीय मिडिल स्कूलों के छात्रों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पखांजूर से राजनांदगांव और मानपुर को जोड़ने वाली यह सड़क लंबे समय से जर्जर है, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों ने भी बताया कि सड़क इतनी खराब है कि रोज स्कूल पहुंचना एक चुनौती बन गया है—अक्सर फिसलकर गिरना पड़ता है। सूचना मिलते ही गोण्डाहुर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने जल्द सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों और बच्चों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
