अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
रायपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के मुख्य बिंदु थे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तृतीय वर्ग का दर्जा दिया जाए व सहायिका को चतुर्थ वर्ग का दर्जा दिया जाए। सुपरवाइजर के पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाए।
मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण रूप में तब्दील किया जाए। ऐसे अन्य मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री साय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी करने के लिए प्रधानमंत्री से बात करने के लिए आग्रह किया। जिससे पूरे भारत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सरकारी हो सके। सीएम विष्णुदेव साय ने ज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान दुर्ग जिलाध्यक्ष गीता बाग,पद्मावती साहू (प्रदेश अध्यक्ष),भुनेश्वरी तिवारी(प्रदेश उपाध्यक्ष), सुधा रात्रे(प्रदेश उपाध्यक्ष), ममता ढीढी(प्रदेश कार्यकारिणी सचिव) उपस्थित थी।