CLAT में अनन्य ने ऑल इंडिया रैंक टॉप- 3 में बनाई जगह
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2025 यूजी और पीजी का परिणाम घोषित हो गया हैं । परीक्षा का परिणाम अधिकृत वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। क्लैट-यूजी में सबसे ज्यादा 99.997 परसेंटाइल दो अभ्यर्थियों ने हासिल किए। इनमें एक हरियाणा और दूसरा मध्यप्रदेश का है। दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ के अनन्य तामस्कर हैं। उसे 99.995 परसेंटाइल मिले। महाराष्ट्र के एक अभ्यर्थी ने 99.993 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं राजस्थान व कर्नाटक के 1-1 अभ्यर्थी को 99.967 परसेंटाइल मिले।काउंसिलिंग प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। फर्स्ट लिस्ट 26 दिसंबर को आएगी। क्लैट में कुल पांच लिस्ट आती है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के नतीजे में पचपेड़ी नाका रायपुर निवासी अनन्य तामस्कर ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप- 3 में जगह बनाई है। अनन्य के बड़े भाई एचएनएलयू में फोर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। भाई से प्रेरित होकर उन्होंने लॉ फील्ड चुनी। अनन्य केपीएस डूंडा के छात्र हैं। इन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने में रुचि थी। इन्हें 116 में 103 मार्क्स मिले हैं। अनन्य ने बताया मुझे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मिल जाएगी। आगे मैं कॉरपोरेट लॉ परसू करूंगा। अनन्य के पिता सिद्धार्थ और मां प्रीति दोनों डॉक्टर हैं।