प्रयागराज कुंभ जा रही एक एक्सयूवी कार पलटी, 2 की हुई मौत, 4 गंभीर

कोंडागांव। फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बोरगांव और फरसगांव के बीच बड़े मोड़ के पास शनिवार सुबह 6 बजे एक एक्सयूवी कार के पलट जाने से इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों गीता शेखर उम्र 49 वर्ष एवं संतोष रेड्डी उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 लोग एस सुषमा उम्र 38 वर्ष, विशाल रेड्डी उम्र 10 वर्ष, एस शोभा उम्र 39 वर्ष,और ड्राइवर रवि तेजा उम्र 35 वर्ष, गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटनाग्रस्त एक्सयूवी कार में सवार सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे। मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु से एक परिवार प्रयागराज कुंभ जा रहे थे, तभी उनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गई। पुलिस जवानों की मदद से उन्हें फरसगांव अस्पताल पंहुचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। फरसगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, एवं हादसे के कारणों की पतासाजी की जा रही है।
