ChhattisgarhCrimeRegion
अरिहंत ज्वेलर्स से अज्ञात महिला ले भागी लॉकेट

रायपुर। जेवर के डिजाइन देखने के बहाने अश्विनी नगर स्थित अरिहंत ज्वेलर्स में 21 अप्रैल की देर शाम को बूढ़ापारा निवासी सचिन जैन की दुकान में अज्ञात महिला जेवर खरीदने पहुंची। सचिन ने उसे कई डिजाइन के जेवर दिखाए लेकिन कोई पसंद नहीं आया और चली गईं। उसके जाने के बाद जब सचिन जेवर का मिलान कर शो रुम में जमा रहा था तो एक लॉकेट कम था। जिसे वह महिला छिपाकर ले भागी थी। इस लॉकेट की कीमत 55000 हजार बताई गई है। सचिन ने की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान और तलाश कर रही है।
