ChhattisgarhCrimeRegion
अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर 2 की हुई मौत
जगदलपुर। थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मिचनार के पास दो युवकों अमन और याकूब निवासी जगदलपुर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पंहुच गये हैं।
जगदलपुर से 8-9 युवक अपनी-अपनी बाईक से गुरूवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए निकले थे। मिचनार से पहले ही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, उन्हें उपचार के लिए मेकॉज लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक युवकों के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।