ChhattisgarhCrime

झांकी देखने बाइक से जा रहे सवार को अज्ञात गाड़ी ने ठोका दो की मौत

Share

खैरागढ़/ कोरबा। झांकी देखने बाइक से राजनांदगाव जा रहे को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार मामा भांजे की मौत हो गई। ग्राम बल्देवपुर निवासी रिलेश साहू 32 अपने भांजे मोहित साहू 13, पत्नी करिश्मा साहू और दो नन्हीं बेटियों डेढ़ और तीन साल को लेकर बाइक से राजनांदगांव झांकी देखने जा रहे थे। इसी दौरान ठेलकाडीह से पहले आशीर्वाद ढाबा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इसमें रिलेश और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी करिश्मा और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।
इसी तरह घटना कोरबा जिले से सामने आई है। जहां आज सुबह पाली-चैतुरगढ़ मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से एक अन्नू सिंह पिता सहदेव, निवासी बनबांधा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मर्चुरी भिजवाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button