ChhattisgarhCrimeRegion
अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में गिरी, ट्रॉली में दबने से दो युवकों की हुई मौत, एक गंभीर

काेंड़ागांव । जिले के केशकाल में आज शुक्रवार काे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के ट्रॉली के नीचे दबने से दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं ट्रॉली के नीचे दबे युवकों के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।







