ChhattisgarhCrimeUncategorized

सर्विस रिवाल्वर, 4 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ ITBP के ASI और हेड कॉन्स्टेबल का पिट्ठू बैग पार

Share

बिलासपुर। शहर में हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी ITBP के एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल का पिट्ठू बैग पार हो गया। बैग में सर्विस रिवाल्वर, 4 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ 10 हजार रुपए कैश रखा हुआ था। घटना बुधवार तड़के की है। घटना के बाद रेलवे और जीआरपी में हड़कंप मच गया।
दरअसल ITBP रांची 40वीं बटालियन में एएसआई योगेन्द्र प्रसाद ओझा, प्रधान आरक्षक टेलीकाम जितेन्द्र सिंह और आरक्षक बुद्धदेव मलिक पदस्थ हैं। तीनों हटिया स्टेशन से हटिया-दुर्ग ट्रेन से दुर्ग के लिए रवाना हुए। रिजर्वेशन नहीं होने की वजह से तीनों जनरल कोच से सफर कर रहे थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button