ChhattisgarhRegion

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आगजनी मामले में जांच कमेटी गठित

Share


रायपुर। राज्य सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आगजनी की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी 5 दिन में अपनी रिपोर्ट संचालक, लोक शिक्षण को प्रस्तुत करेगी।
जांच आदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी किया गया है, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 17 जनवरी को लगी आग की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में तीन सदस्य शामिल हैं जिसमें समिति के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर हैं। समिति में बजरंग प्रजापति, सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय। सतीश नायर, सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय हैं। समिति को 5 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट संचालक, लोक शिक्षण को प्रस्तुत करेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button