नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक निर्दोष ग्रामीण महिला की हुई मौत

बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक निर्दोष ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। सोढ़ीपारा, उसूर निवासी सुशीला सोढ़ी (40 वर्ष), पत्नी स्व. पापैया सोढ़ी, अपने गांव से लगभग 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित बोत्तामरका की पहाड़ी में महुआ बीनने गई थीं। इसी दौरान प्रेशर आईईडी में पैर पडऩे से विस्फोट हो गया, जिससे उनकी बाईं टांग पूरी तरह चकनाचूर हो गई। विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल सुशीला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर पहुंचाया।
चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में प्रेसर आईईडी बम लगाए जाते हैं, लेकिन इनका शिकार बेखबर ग्रामीण और निरीह पशु भी बन जाते हैं। वर्ष 2004 से अब तक नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर विस्फोटों बीजापुर जिले में 7 निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
