ChhattisgarhCrimeRegion
पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों की पिकअप पलटने से मासूम की मौत, 25 घायल
कोरबा। बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार से पिकअप में सवार कुछ लोग पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे कि रविवार की देर रात उनकी पिकअप जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडाँड़ के हरमोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मासूम की जहां मौत हो गई वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार से कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए रविवार की सुबह निकले हुए थे कि वापसी में उनकी पिकअप जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडाँड़ के हरमोड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं 25 लोग घायल हो जिनमें 7 स्थिति गंभीर बताई जा रही है।