BusinessChhattisgarhRegion

छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की हुई आवश्यक बैठक

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की आज एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ल की अगुवाई में हुई। बैठक में बहुत दिनों से चली आ रही कुकुर्दी सीमेंट प्लांट में ट्रांस्र्पोडिंग के भाड़ावृद्धि की मांग मानने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा व अल्ट्रा टेक सीमेंट के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में चन्दरपुर रोडवेज से सूखी बाबा ,दुर्गा करीयर से विनम्र शुक्ल आर के रोडवेज से अमित अग्रवाल शिवाय रोड से सब्रत डे, राजस्थान ट्रांसपोर्ट से रितेश जैन, पंजाब रोडवेज से जसवंत सैनी , ऊर्जा फरवर्डिंग से मनोज गुप्ता , अलंकार रोडवेज से नरेश अग्रवाल, ए एस लॉजिस्टिक से अमित सुरी, स्वास्तिक मिनरल से जगदीश सिंघानिया, आकाश गिलानी सीसीआर से चिंतन बावरिया सहित अनेक ट्रांस्र्पोटर उपस्थित थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button