ChhattisgarhCrimeRegion
कर्रेगुट्टा की पहाड़ी से नक्सलियों का अवैध डम्प व 2 नग प्रेशर आईईडी बरामद

बीजापुर। जिले के थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर स्थित डोलीगुट्टा की चोटी की जिला बल, कोबरा 204 एवं केरिपु 196 वाहिनी की संयुक्त टीम के द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन खोदकर छिपाकर रखा गया हथियार मरम्मत उपकरण, बीजीएल निर्माण सामग्री एवं विस्फोटक सामग्री का बड़ा डम्प बरामद किया गया है। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 नग प्रेशर आईईडी बरामद किए गए, जिन्हें कोबरा 204 की बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।







