Chhattisgarh

“आत्मनिर्भर भारत की मिसाल: पेंड्रा की महिलाएं बना रहीं हैं दीपावली के दीये”

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जनपद की स्वसहायता समूह की महिलाएं दीपावली पर्व पर कलात्मक दीये और पूजा सामग्री बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। जिला प्रशासन और ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से पांच महिला समूहों की 12 महिलाओं ने अब तक 70 हजार मिट्टी के दीये तैयार किए हैं। साथ ही अगरबत्ती, बाती और तोरण बनाकर स्थानीय बाजारों तथा रायपुर के सरस मेला में बेच रही हैं। अब तक समूहों ने 1 लाख 11 हजार 500 रुपये की बिक्री की है। इस पहल से महिलाओं की आमदनी बढ़ी है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह प्रयास न केवल रोजगार सृजन कर रहा है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल पारंपरिक दीयों के उपयोग को भी बढ़ावा दे रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button