Chhattisgarh
“आत्मनिर्भर भारत की मिसाल: पेंड्रा की महिलाएं बना रहीं हैं दीपावली के दीये”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जनपद की स्वसहायता समूह की महिलाएं दीपावली पर्व पर कलात्मक दीये और पूजा सामग्री बनाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। जिला प्रशासन और ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से पांच महिला समूहों की 12 महिलाओं ने अब तक 70 हजार मिट्टी के दीये तैयार किए हैं। साथ ही अगरबत्ती, बाती और तोरण बनाकर स्थानीय बाजारों तथा रायपुर के सरस मेला में बेच रही हैं। अब तक समूहों ने 1 लाख 11 हजार 500 रुपये की बिक्री की है। इस पहल से महिलाओं की आमदनी बढ़ी है और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह प्रयास न केवल रोजगार सृजन कर रहा है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल पारंपरिक दीयों के उपयोग को भी बढ़ावा दे रहा है।
