बीजापुर जिले में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के पास बीजापुर जिले के पामेड थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में गुरूवार सुबह 7 बजे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, मारे गये नक्सलियों के 2 शव के साथ हथियार भी बरामद हुए हैं। विदित हो कि बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की बटालियन सक्रिय है। विशेष रूप से पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता ज्यादा देखी जा रही है। इसी पामेड़ इलाके के नक्सलियों के साथ आज मुठभेड़ जारी है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिणी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी जवानों को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया, इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ स्थल की सर्चिग के दौरान अब तक 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद भी मौके से बरामद किए गए हैं। उन्होने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुठभेड़ की जगह, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाकर्मियों की संख्या और दूसरी संवेदनशील जानकारी इस समय शेयर नहीं की जा सकती। सर्चिंग पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।







