ChhattisgarhCrime

मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Share

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के एक कर्मचारी जिसका नाम परमानंद प्रसाद उर्फ़ चंदू है जिसने शुक्रवार को ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना स्थानीय अंडरब्रीज के ऊपर स्थित रेल ट्रैक पर हुई। जानकारी के मुताबिक, परमानंद पिछले कई दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। वहीं शुक्रवार को अचानक उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button