शगुन फार्म हाउस से कर्मचारी ने दोस्त के साथ मिलकर किया टोयटा पार, गिरफ्तार
रायपुर। वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस की पार्किंग से टोयोटो कार चोरी करने के मामले में पुलिस ने वहीं के कार पार्किंग चालक और नारकोटिक एक्ट एवं मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुके उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की टोयटा कैमरी कार सी जी/04/एम एम/6000 भी जब्त कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोमांस्क्यु विला लाभाण्डी निवासी आशीष जैन मैग्नेटो माल में एक कंपनी का संचालक है। उसमे अपनी कंपनी के नाम से पिछले सप्ताह 29 तारीख को एक काले रंग की टोयटा कैमरी कार सी जी/04/एम एम/6000 को 54 लाख में खरीदा था और 30 नवंबर की रात शगुन फार्म हाउस बर्थ-डे पार्टी में गया था। आशीष रात्रि करीब 02.30 बजे बर्थ-डे पार्टी से बाहर निकला और वैलेट पार्किंग को दिये गये पर्ची को वापस देकर अपनी कार को लाने के लिए बोला तो वैलेट पार्किंग ड्राइवर ने कार को पार्किंग में नहीं होना बताया। दोनों ने कार को ढूंढ़ा पर कार नहीं मिली। आशीष तेलीबांधा थाने आकर धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध दर्ज कराया। पुलिस ने फार्म हाउस और बाहर रोड पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों चेक किए। इसमें टिकरापारा रायपुर निवासी अब्दुल शहबाज एवं आकाश कुमार गुप्ता और एक अन्य कार ले जाते नजर आए। इनमें एक वहीं कार पार्किंग चालक निकला जिसे पुलिस गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।