Business

अमूल ने दिया झटका, ₹2 बढ़ाए दूध के दाम, अब इतनी पहुंची कीमतें, पढ़ें पूरी खबर

Share

Amul Milk Price Hike: महीने के तीसरे दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। दरअसल, अमूल ने दूध के दामों में फिर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों को बढ़ाया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन यानी GCMMF के मुताबिक दूध की नई कीमत आज सुबह यानी 3 जून से लागू हो गई है। फेडरेशन ने 2 जून को बताया था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं।

2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के कारण MRP में 3 से 4 प्रतिशत का इजाफा होगा। GCMMF ने बताया कि मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में 6 से 8% की बढ़ोतरी की है। अमूल उपभोक्ताओं से खरीदे गए प्रत्येक रुपए में से करीब 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। अमूल ने दूध के दामों में 15 महीने बाद बढ़ोतरी की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए प्रति लीटर, अमूल फ्रेश की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर, अमूल गाय के दूध की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।

इससे पहले अमूल ने अक्टूबर 2022 में कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने कहा कि कीमतों में ये बढ़ोतरी दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण की जा रही है। पिछले साल की तुलना में सिर्फ पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई थी। इनपुट लागत में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए हमारी मेंबर यूनियन ने पिछले साल की तुलना में किसानों को दूध की कीमतों में 8-9% की बढ़ोतरी की थी। वहीं 21 नवंबर को मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में फिर बढ़ोतरी की थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button