Politics

कोरबा में अमित शाह की रैली, कोरोना टीका पर राहुल गांधी को घेरा

Share

Amit Shah Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी धुआंधार प्रचार कर रही है. राज्य में तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे. कोरबा के कटघोरा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर यहां 830 सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले बता देता हूं कि जब चुनाव होता है तब प्रत्याशी कहते हैं प्रचार करने आइएगा. लेकिन मैंने सरोज पांडेय से कहा था मैं कोरबा जरूर आऊंगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड और 25 साल का एजेंडा है. पीएम मोदी ने लोगों को टीका देकर, कोविड को खत्म कर दिया है. ‘राहुल बाबा’ कहते थे कि यह ‘मोदी वैक्सीन’ है और लोगों से इसे न लेने के लिए कहते थे, लेकिन अच्छा हुआ कि किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. एक दिन वह अपनी बहन के साथ गए और अंधेरा होने पर टीका लगवाया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और पूर्व की भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, भूपेश बघेल सरकार में, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया गया था. जब विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी, तो केवल 4 महीनों में 95 लोग मारे गए, 350 गिरफ्तार हुए और कई लोगों ने आत्मसमर्पण किया. मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर दिया है. पांच साल में छत्तीसगढ़ छोड़ दिया, यहां तो भूपेश बघेल की सरकार थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाओ और हम 2 साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button