ChhattisgarhMiscellaneous

अमित शाह का बस्तर दौरा: माई दंतेश्वरी मंदिर में पूजा, जनता से आत्मीय संवाद कर दिया बड़ा संदेश

Share

जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपने बस्तर प्रवास की शुरुआत ऐतिहासिक माई दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ की। मंदिर पहुंचते ही उन्होंने सुरक्षा घेरे की परंपरा तोड़ते हुए प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं को पास बुलाया और उनसे आत्मीय संवाद किया। आम जनता से इस तरह की सीधी मुलाकात नक्सल प्रभावित बस्तर जैसे क्षेत्र में पहली बार देखी गई, जो अब बदलते माहौल का संकेत देती है। अमित शाह ने इस भावुक क्षण को नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई और 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने की केंद्र सरकार की डेडलाइन से जोड़ा। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने “मुंडा बजा” पारंपरिक भजन गाकर गृह मंत्री का स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद शाह मुरिया दरबार की पारंपरिक रस्म में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर माता दंतेश्वरी की तस्वीर के समक्ष बस्तर की लोक आस्था को नमन किया। उनके इस दौरे को बस्तर में भय के स्थान पर विश्वास और बदलाव के नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button