ChhattisgarhCrime

एसडीएम कार्यालय में रिश्वत लेते अमीन पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

Share

जांजगीर-चांपा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आज चांपा एसडीएम कार्यालय में छापा मारकर भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, रायपुरा (जिला सक्ती) निवासी किसान बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी और उसकी बहन की कोसमंदा गांव स्थित जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, जिसके एवज में अगस्त 2025 में 35 लाख 64 हजार 99 रुपए का मुआवजा उनके संयुक्त बैंक खाते में जमा हुआ था। भुगतान के बाद चांपा एसडीएम कार्यालय के भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मुआवजा राशि निकालने में मदद के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई और आज प्रार्थी को रिश्वत की रकम लेकर आरोपियों के पास भेजा गया। जैसे ही उन्होंने रकम स्वीकार की, बिलासपुर एसीबी के डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और रिश्वत की पूरी राशि जब्त कर ली। इस कार्रवाई से चांपा एसडीएम कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी बिलासपुर इकाई की यह पिछले डेढ़ साल में 36वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button