ChhattisgarhRegion

महाराष्ट्र मंडल में रंगपंचमी की मस्ती के बीच शिवाजी महाराज की महाआरती में दिखा जोश

Share


रायपुर। चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में प्रति माह 19 तारीख को होने वाली महा आरती बुधवार की शाम लॉन एरिया में की। इस मौके पर युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे के नेतृत्व में युवाओं की टोली ने बड़े उत्साह से शिवाजी महाराज की महा आरती की।
इस मौके पर सचिव चेतन गोविंद दंडवते, सृष्टि दंडवते, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी परितोष डोनगांवकर, शंकर नगर बाल वाचनालय की प्रभारी रेणुका पुराणिक, अजय पुराणिक, कला एवं संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार, बृहन्न महाराष्ट्र मंडल के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रभारी सुबोध टोले, प्रवीण क्षीरसागर, प्रशांत बक्षी, सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी, मनीष देसाई, तनिष्क डोनगांवकर सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्र मंडल के कार्यकारिणी सदस्य, पदाधिकारी और आजीवन सभासद उपस्थित रहे। महा आरती के बाद युवा समिति के सदस्यों ने अपने संबोधन में शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा में से कई प्रसंगों का सजीव वर्णन किया। साथ ही इससे प्रेरित होकर एकजुटता के आधार पर समाज को सशक्त व प्रगतिशील बनाने का संकल्प दोहराया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button