Madhya Pradesh

सोशल मीडिया विवाद के बीच खंडवा जिला को जल संरक्षण में मिला राष्ट्रीय सम्मान

Share

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले को जल संरक्षण के क्षेत्र में मिले राष्ट्रपति पुरस्कार को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सवाल उठाए जा रहे थे। विभिन्न पोस्ट और रिपोर्ट्स में पुरस्कार से जुड़े दावों पर संदेह जताया गया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। इस पर खंडवा जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले को जल संचय जन भागीदारी (JSJB) कार्यक्रम के तहत देश में सर्वाधिक जल संरक्षण कार्यों के निर्माण के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया था। प्रशासन ने बताया कि JSJB कार्यक्रम के लिए एक समर्पित पोर्टल था, जिसमें ब्लॉक और जिला स्तर पर गहन जांच के बाद ही सत्यापित तस्वीरें अपलोड की गई थीं। खंडवा जिले में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1,25,000 से अधिक जल संरक्षण कार्य किए गए, और इन्हीं कार्यों के आधार पर यह पुरस्कार मिला। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कैच द रेन (CTR) नामक अलग पोर्टल पर अपलोड की गई लगभग 20 एआई-जनित तस्वीरों का JSJB पुरस्कार से कोई संबंध नहीं है और न ही इन्हें मूल्यांकन में शामिल किया गया। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिन्होंने CTR पोर्टल पर गलत तस्वीरें अपलोड कीं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी गंभीर आरोप को फैलाने से पहले तथ्यों की सही जानकारी अवश्य लें और भ्रामक खबरों से बचें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button