अमेरिका ने इराक-सीरिया में किए ताबड़तोड़ हमले, 18 लड़ाके मारे गए
US Airstrikes: अमेरिका ने ईराक और सीरिया पर पलटवार किया है। जॉर्डन में एक अमेरिकी अड्डे पर घातक ड्रोन हमले के बाद अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को इराक और सीरिया में ईरानी बलों (ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड-IRGC) और तेहरान समर्थित मिलिशिया समूहों के खिलाफ जवाबी हवाई हमले किए। इस दौरान कुल 85 ठिकानों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस हवाई हमले में कम से कम 18 लड़ाके मारे गए।
जॉर्डन में 28 जनवरी को एक घातक ड्रोन हमने में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने ड्रोन हमले के लिए ईरान समर्थित बलों को दोषी ठहराया। हालांकि जवाब में ईरान के अंदर किसी भी क्षेत्र पर हमला नहीं किया।
मेरे निर्देश पर की गई कार्रवाईः बाइडन
बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘मेरे निर्देश पर आज दोपहर अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक और सीरिया में उन केंद्रों को निशाना बनाया जिनका इस्तेमाल आईआरजीसी और मिलिशिया समूह अमेरिकी बलों पर हमला करने के लिए करते हैं. हमारी जवाबी कार्रवाई आज से शुरू हुई जो हमारी तरफ से चुनी गई जगहों और हमारे चुने समय पर जारी रहेगी.’