ChhattisgarhCrime

एम्बुलेंस के ड्राइवर ने लगाए टांके, बीएमओ ने दिए जाँच के आदेश

Share

महासमुंद। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने घायल मरीज के सिर पर टांका लगाया। एक वीडियो वायरल हो रहा है।

ड्रेसर और उसके हेल्पर की मौजूदगी में एंबुलेंस ड्राइवर मरीज के सिर पर टांके लगा रहा है। इस घटना से स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह घटना 12 अगस्त की रात की है। सड़क हादसे में घायल नोमेश ध्रुव को 112 की मदद से अस्पताल लाया गया था। घायल को टांका लगाने की जरूरत पड़ी, यह काम अस्पताल स्टाफ की बजाय प्राइवेट एंबुलेंस चालक मनोज यादव ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा के बीएमओ ने कहा कि जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मरीज को टांका लगाने वाले चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी बीएमओ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button